• img-fluid

    अमेरिकी संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका, रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत

  • November 06, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद (US Parliament) में सत्तासीन डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) को झटका लगा है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में कमला हैरिस (Kamala Harris) अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से पिछड़ रही हैं, लेकिन अब अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की बहुमत हो गया है। अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओहायो से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर शेरोड ब्राउन अपने चौथे कार्यकाल के लिए लड़ रहे थे। हालांकि, यहां उन्हें लग्जरी कार डीलर और रिपब्लिकन प्रत्याशी बर्नी मोरेनो ने शिकस्त दी। इससे पहले सीनेटर जो मेनंशिन III के रिटायरमेंट से खाली हुई सीट पर वेस्ट वर्जिनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कब्जा जमाया। इसी के साथ रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया।


    अमेरिकी सीनेट 100 सदस्यीय सदन है। इनमें से 66 सीटों पर चुनाव नहीं हुए थे और सिर्फ एक तिहाई यानी कि 34 सीटों पर नए सांसद चुने गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने बीते चार साल में पहली बार अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में बहुमत हासिल किया है। इतिहास में पहली दो अश्वेत महिलाएं सीनेट के लिए चुनी गई हैं, जिनमें डेमोक्रेट पार्टी की लीजा ब्लंट रोचस्टर और एंजेला एलसोब्रुक्स शामिल हैं। दोनों क्रमशः डेलावेयर और मैरीलैंड से जीतकर सीनेट पहुंची हैं।

    वहीं राष्ट्रपति चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अभी तक के चुनाव नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 230 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के करीब जाते दिख रहे हैं। वहीं कमला हैरिस 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ पिछड़ती दिख रही हैं। कई स्विंग स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है और इससे साफ है कि ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि अवैध अप्रवासियों का मुद्दा डेमोक्रेट पार्टी को भारी पड़ गया है।

    Share:

    Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ, 100 से ज्यादा फोन चोरी

    Wed Nov 6 , 2024
    डेस्क। रविवार को जयपुर (Jaipur) में आयोजित गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के भीड़ भरे कॉन्सर्ट (Concert) से मोबाइल फोन (Mobile Phone) चोरी (Theft) होने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहर की पुलिस को संदेह है कि एक गिरोह कॉन्सर्ट में घुस आया और मोबाइल फोन लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved