img-fluid

दिग्विजय सिंह को झटका या सफलता, कांग्रेस को इन तीन सीटों पर जीत की उम्मीद

June 02, 2024

भोपाल: एग्जिट पोल (Exit Polls) आने के बाद कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन सीटों पर जीत की उम्मीद बढ़ा दी है. हालांकि कांग्रेस के बयान से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को झटका लग सकता है. कांग्रेस के मुताबिक तीन सीटों पर संभावित जीत की दौड़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाहर हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक से मध्य प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों का सवाल पूछा गया. उन्होंने समय गंवाये बिना बता दिया कि मंडला, मुरैना और छिंदवाड़ा में कांग्रेस को जीत मिल सकती है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आखिरी लोकसभा चुनाव है. उन्होंने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. अब मुकेश नायक के बयान से स्पष्ट हो गया है कि राजगढ़ में कांग्रेस को जीत की उम्मीद काफी कम है.


मतदान से पहले कांग्रेस 12 सीटें जीतने का दावा कर रही थी. सातों चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. कांग्रेस अब दो-तीन सीटों पर जीत की उम्मीद जता रही है. पहले नंबर पर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस की झोली में जाने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस नहीं जीत पाई तो फिर मध्य प्रदेश में दूसरी सीटों पर भी जीत की उम्मीद काफी कम है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि कांग्रेस ने इतिहास में पहली बार 27 सीटों पर चुनाव लड़ा है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होनेवाला है. चुनाव शुरू होने से पहले दो सीटों पर बीजेपी ने ने जीत दर्ज कर ली थी. शेष 27 सीटों पर परिणाम आने के बाद जीत दर्ज हो जाएगी.

Share:

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद जब उम्मीदवारों से हुई राहुल गांधी की मीटिंग, बोले- 'आखिरी वोट की गिनती...'

Sun Jun 2 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के पहले चारों ओर एग्जिट पोल का हल्ला है. राजनीतिक रणनीतिकार से लेकर बड़े-बड़े सट्टा बाजार इस बात का दावा कर रहे हैं कि भाजपा जीत दर्ज करके तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. महागठबंधन की बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved