भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की तरफ 15वीं विधानसभा मार्च 2022 सत्र में बैठकों की सामान्य सूची जारी की गई। बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होगा। इसमें 13 बैठकें होंगी। बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इसमें सरकार के एक साल के काम और आगामी वित्तीय वर्ष का रोडमैप रखा जाएगा। इसके अगले दिन 8 मार्च और 10 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा कराई जाएगी। वहीं, 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। सरकार ने पहले ही बजट को लेकर विशेषज्ञों से सुझाव लिए हैं।
इस बार सरकार चाइल्ड बजट लेकर आ रही है। इसमें बच्चों के लिए किए जाने वाले प्रावधानों का अलग से विवरण होगा। यानी विभाग अनुसार बच्चों की योजनाओं को लेकर अलग से जानकारी होगी। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं, इस बार विधानसभा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसके चलते विधानसभा में अधिकारियों और कर्मचारियों समेत अन्य व्यक्तियों का प्रवेश सीमित ही रखने की बात कही जा रही है। विधानसभा का 12 और 13 को शनिवार और रविवार होने के चलते अवकाश रहेगा। वहीं, शुक्रवार 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। अगले दिन शनिवार होने से सदन बैठक नहीं होगी। 20 मार्च को रविवार रहने से अवकाश रहेगा। 22 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी रहेगी।