इंजीनियरिंग छात्रों को तकनीकी शिक्षा के आदेश का इंतजार
इंदौर। इंजीनियरिंग (Engineering) करने वाले छात्रों को कॉलेजों (Collage) की प्रवेश प्रक्रिया (admission process) का इंतजार जुलाई के दूसरे सप्ताह में भी बना हुआ है। संभवत आगे एक महीना और इंजीनियरिंग के नए छात्रों की कक्षाएं शुरू होने की संभावनाएं नहीं हैं। अभी जेईई मेन और सीबीएसई के रिजल्ट नहीं आने से प्रक्रिया में और देरी होगी।
प्रदेश में इंजीनियरिंग की तकरीबन 45000 से ज्यादा सीटें हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने से हजारों सीटें खाली रह जाती हैं। इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जेईई मेन प्रवेश परीक्षा पास करना होती है। इसके बाद ही प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। अभी परीक्षा का रिजल्ट आना है। इसके साथ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट भी इस बार लेट हो रहा है, जिसके कारण इंजीनियरिंग के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। तकनीकी शिक्षा निदेशालय भोपाल को भी इन दोनों परिणामों का इंतजार है। संभवत आने वाले डेढ़ सप्ताह में दोनों परिणाम जारी हो जाएंगे और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल भी इसके बाद जारी कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर अगस्त के 2 सप्ताह काउंसलिंग प्रक्रिया में गुजरेंगे, जिसके कारण इंजीनियरिंग के नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की पढ़ाई डेढ़ से 2 महीने की देरी शुरू होगी, यानि तकनीकी छात्रों का कोर्स समय पर पूरा करना मुश्किल रहेगा।
जेईई और सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में देरी
इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के साथ ही 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया है इसके कारण कॉलेज मैं प्रवेश ने वाले छात्रों के बीच असमंजस बना हुआ है छात्रों को जहां रिजल्ट का इंतजार है वही कॉलेज प्रबंधन को भी छात्रों के प्रवेश लेने का इंतजार बना हुआ है इंजीनियरिंग के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया भी इसी कारण जारी नहीं हुई है इसके साथ ही बीए बीकॉम बीएससी प्रदेश के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में भी छात्रों ने उम्मीद से कम आवेदन किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved