• img-fluid

    पेटीएम की ये सेवाएं कल से हो जाएंगी बंद, शेयर निवेशकों के लिए सलाह जारी

  • March 15, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)पर रोक लगा रखी है। आरबीआई के निर्देश के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च 2024 के बाद कई तरह के लेनदेन पूरी (transaction completed)तरह रुक जाएंगे। हालांकि, कुछ सेवाएं जारी रहेंगी। इसके ग्राहकों को ग्राहकों को सलाह दी गई है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को दूसरे बैंक खाते में भेज दें।

    ये सेवाएं हो जाएंगी बंद


    ग्राहक पेटीएम बैंक वॉलेट या खाते में पैसे जमा नहीं होंगे लेकिन शेष राशि निकाली जा सकेगी।
    ग्राहक यूपीआई और आईएमपीएस सेवा का उपयोग करके भी खाते में राशि जमा नहीं कर पाएंगे।
    पेटीएम बैंक खाते या वॉलेट से फास्टैग या अन्य किसी तरह के टॉप-अप अथवा रिचार्ज नहीं करवा पाएंगे।
    वेतन या सरकारी सब्सिडी की राशि जमा नहीं होगी। इसके लिए अन्य बैंक का विकल्प चुनना होगा।
    पेटीएम बैंक या वॉलेट से जुड़े क्यूआर कोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
    ये सेवाएं जारी रहेंगी

    यदि खाते और वॉलेट में शेष राशि उपलब्ध रहती है तो उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा
    खाते में रिफंड, कैशबैक, साझेदार बैंकों से स्वीप-इन या ब्याज जमा करने की अनुमति होगी।
    बिजली बिल, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और लोन की ईएमआई तब तक चुका सकेंगे, जब तक बैंक खाते में पैसे रहेंगे
    पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का उपयोग मर्चेंट पेमेंट के लिए भी मान्य रहेगा।
    ग्राहक के पास वॉलेट को बंद करने या फिर दूसरे खाते में शेष राशि को भेजने का विकल्प रहेगा।

    शेयर निवेशकों के लिए सलाह जारी: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने निवेशकों से कहा कि वे अपने पेटीएम बैंक खाते के बजाय अन्य बैंकों में खोले गए खातों को ट्रेडिंग सदस्यों के पास रजिस्टर करें। बीएसई ने कहा कि निवेशकों को सूचित किया जाता है कि पेटीएम बैंक पर लगे प्रतिबंध उन निवेशकों को प्रभावित कर सकते हैं, जिनके पास पीपीबीएल के पंजीकृत बैंक खाते हैं।

    20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी होगी: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड करीब 20 फीसदी कर्मचारियों को हटाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने हाल ही में कुछ कर्मचारियों को नौकरी से हटा भी दिया है।

    मैनेजमेंट की ओर से कर्मचारियों की संख्या कम करके टीमों को पुनर्गठित करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी वार्षिक अप्रेजल रिव्यू के जरिए अलग-अलग विभाग में यह छंटनी करेगी। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फिलहाल 2500 से अधिक कर्मचारी हैं।

    यूपीआई भुगतान के लिए चार बैंकों से हाथ मिलाया: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने पेटीएम को यूपीआई में तीसरा पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के रूप में भाग लेने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसका मतलब है कि अब ग्राहक और व्‍यापारी बिना रुकावट पेटीएम ऐप से यूपीआई भुगतान कर सकेंगे।

    इसके लिए पेटीएम ने एक्सिस बैंक, एचडीएफ बैंक, एसबीआई और यस बैंक से हाथ मिलाया है। ये चारों बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता के रूप में काम करेंगे। बता दें, पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत अगर पेटीएम यूपीआई सेवा पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ी है तो वो 15 मार्च के बाद नहीं चलेगी।

    Share:

    Russia: पुतिन का फिर राष्ट्रपति बनना तय, 94 हजार केंद्रों पर वोटिंग शुरू, तीन दिन होगा मतदान

    Fri Mar 15 , 2024
    मॉस्को (Moscow)। यूक्रेन (Ukraine) से जंग के बीच रूस (Russia) में आज से आम चुनाव के लिए वोटिंग (Presidential elections Voting) शुरू हो गई हैं। रूस में 15 से 17 मार्च तक मतदान चलेंगे। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एक बार फिर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं। उम्मीद है कि वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved