img-fluid

इंदौर में एक रुपए में मेडिकल इक्यूपमेंट के साथ दे रहे आक्सीजन सिलेण्डर की सेवाएं भी

April 30, 2021

 


सुखद पहल…संक्रमण काल में जारी सेवा का जज्बा
इन्दौर।  संक्रमण के घातक दौर से इंदौर गुजर रहा है। यहां के रहवासी कोरोना की इस जंग को बहादुरी से लड़ भी रहे हैं। इंदौर में सेवा करने वालों का जज्बा भी लगातार बना हुआ है। अलग-अलग स्तर पर लोगों को मेडिकल इक्यूपमेंट (Medical Equipment) नि:शुल्क दिला रहे हैं तो सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन (Oxygen)  की सामने आई है। इसके लिए भी कोई रिफलिंग मुफ्त कर रहा है तो कई लोग इलेक्ट्रानिक ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन (Oxygen Concentrator Machine)  नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं।


इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में गोल्ड क्वाइन सेवा समिति जरूरतमंद बीमार मरीजों के लिए मात्र 1 रुपए शुल्क में नेबूलाइजर, एयरबेल्ट, कमोड, ऑक्सीजन सिलेण्डर (Oxygen Cylinder), व्हील चेयर, मेडिकल पलंग, वाकर आदि कई सामग्रियां पिछले एक महीने से दे रहे हैं। समिति ने दर्जनों ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं हैं। इसी प्रकार सुदर्शन चिकित्सा सेवा संस्था के चौराहे पर भी रामदयाल फरकिया परिवार की ओर से नि:शुल्क सेवा के लिए ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर (Oxygen Concentrator ) उपलब्ध कराए हैं। डॉक्टर तेजश पोरवाल ने बताया कि पहला नि:शुल्क ऑक्सीजन कन्सट्रेटर अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिया गया, शिवम गैस एजेंसी भी जरूरत मरीजों के लिए पलासिया स्थित लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल में 5 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर (Oxygen Gas Cylinder) प्रतिदिन नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। शहर के ऐसे चंद लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, जो कि सुखद पहल है।

Share:

शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

Fri Apr 30 , 2021
आज का दिन शुक्रवार (Friday) है और मान्‍यता के अनुसार शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी की पूजा के लिए समर्पित है । धार्मिक मान्‍यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्‍मी की संपूर्ण विधि विधान से पूजा (Worship) करने से मां लक्ष्‍मी की आसीम कृपा होती है । मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved