भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) से खरीदी गई प्रॉपर्टी की लीज रिन्यू कराने के लिए अब आपको बीडीए के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। मार्च महीने से ये व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी और लीज रिन्यू घर बैठे ही की जा सकेगी। इसके साथ-साथ लोन लेने के लिए जरूरी एनओसी भी ऑनलाइन ही ली जा सकेगी। प्रदेश के सभी प्राधिकरणों को ऑनलाइन मोड पर ले जाया जा रहा है, इसलिए बीडीए ने भी इसकी शुरुआत कर दी है। मैप आईटी की मदद से लीज रिन्यू और एनओसी की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जा रही है। संभवत: इसे एक-दो महीने में शुरू भी कर दिया जाएगा। बीडीए की वेबसाइट पर लीज रिन्यू के ऑप्शन में जाकर प्रॉपर्टी आईडी डालनी होगी। इससे एक फॉर्म खुलेगा और जरूरी दस्तावेज उसी में अपलोड करने होंगे। दस्तावेजों की एक प्रति डाक के जरिए भी बीडीए को भेजनी होगी। दफ्तर में बैठे कर्मचारी ऑनलाइन जमा हुए दस्तावेजों के आधार पर प्रक्रिया पूरी करेंगे और लीज रिन्यू कर दी जाएगी। यही प्रक्रिया लोन लेने के लिए जरूरी बैंक एनओसी के दौरान भी करनी होगी।
लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
बीडीए की फिलहाल करीब 120 योजनाएं भोपाल में ऐसी हैं, जिनमें लीज रिन्यू करानी पड़ती है। इनमें एमपी नगर, शाहपुरा और अरेरा कॉलोनी जैसे पॉश इलाके भी शामिल हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। यदि कोई प्रॉपर्टी विवादित है या उसके जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं हैं तो संबंधित को बीडीए दफ्तर आना पड़ेगा। करीब 40 साल पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved