img-fluid

भिण्ड एवं मुरैना के 16 मीटर वाचकों की सेवाएँ समाप्त

August 06, 2021
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Sector Power Distribution Company) ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग (meter reading) में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से भिण्ड (Bhind) में कार्यरत आठ मीटर वाचकों एवं मुरैना (Morena) में कार्यरत आठ मीटर वाचकों को सेवा से पृथक कर दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि मीटर वाचकों द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर वाचन में गड़बड़ी के आरोप में सेवा से पृथक किया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।

प्रबंध संचालक ने कहा कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं को कंपनी बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कहा है कि जब उनके परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो वे मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक मिल सके।

Share:

क्या शाहरुख खान ने यो यो YO YO Honey Singh को थप्पड़ मारा था? जानिए रैपर की पत्नी शालिनी ने क्या कहा ?

Fri Aug 6 , 2021
मुंबई। YO YO Honey Singh के नाम से मशहूर (Famous) बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) और रैपर हिरदेश सिंह (Rapper Hridesh Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनके गानों (Songs) के लिए नहीं बल्कि उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar)  द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा (domestic violence) का मामला दर्ज कराए जाने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved