img-fluid

फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही पर 14 आउटसोर्स मीटर वाचकों की सेवाएं समाप्त

June 11, 2022

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत 14 मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक करने के साथ ही एक मीटर वाचक का तीन दिन का वेतन काटा गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के सोहागपुर में 2, इटारसी में 2, बुदनी में 3, भोपाल में 3 एवं संचारण संधारण संभाग नसरूल्लागंज में 4 आउटसोर्स मीटर वाचकों को आदेशों की अवहेलना और मीटर वाचन में गड़बड़ी के आरोप में सेवा से पृथक करने के साथ ही सोहागपुर में एक मीटर रीडर का तीन दिन का वेतन काटा गया है।


मुरैना एवं भिण्ड शहर में विभागीय कार्मिक करेंगे मीटर रीडिंग
मुरैना एवं भिण्ड शहर में उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर रीडिंग के कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मीटर रीडिंग का कार्य कंपनी के नियमित विभागीय कार्मिकों से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उपभोक्ताओं को उनके परिसर की मीटर रीडिंग के दौरान मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखने को कहा गया है ताकि सही देयक मिल सके।

बिजली चोरी करने पर ईसागढ़ स्थित स्टोन क्रेशर की 37 लाख की बिलिंग
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इन दिनों कंपनी कार्यक्षेत्र में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी कार्यक्षेत्र में बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग की रोकथाम पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग के दौरान अशोकनगर वृत्तांतर्गत विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में विद्युत चोरी के 25 एवं धारा 126 में भार वृद्धि के 41 प्रकरण बनाए गए हैं। चेकिंग के दौरान ग्राम छपरा वितरण केन्द्र ईसागढ़ में श्री महावीर सिंह यादव के 150 अश्वशक्ति के स्टोन क्रेशर द्वारा मीटर बायपास कर सीधे ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी पाए जाने पर विद्युत अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर 37 लाख 14 हजार 993 रूपये की बिलिंग की गई एवं तत्काल कनेक्शन को विच्छेदित किया गया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बकाया राशि वसूली, भार वृद्धि, कनेक्शनों के नियमितीकरण एवं विद्युत के अवैध और अनाधिकृत उपयोग की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। बिजली का अनाधिकृत और अवैध उपयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए विद्युत अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। ऐसे परिसर जिनमें एक से अधिक विद्युत संयोजन विद्यमान हैं एवं एक से अधिक देयक प्राप्त हो रहे हैं, ऐसे संयोजनों की जाँच की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संयोजनों को नियमितीकरण के साथ बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाए। कंपनी द्वारा 11 के.व्ही. फीडरवार एवं डीटीआरवार उपभोक्ता इंडेक्सिंग के सत्यापन किये जाने के भी निर्देश जारी किये गये हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत का अनाधिकृत और अवैध उपयोग न करें। उपभोक्ता बिजली कनेक्शन विच्छेदन की अप्रिय और कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

Share:

मिट्टी बचाने के लिए राज्य सरकार ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर करेगी कार्य : सीएम शिवराज

Sat Jun 11 , 2022
जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन के मध्य हुआ एम.ओ.यू. भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम पूज्य सद्गुरू वासुदेव जग्गी के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गाँव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा। राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी। मिट्टी बचाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved