जबलपुर। स्वच्छता से लबरेज आयोजन करने वाले नगर निगम ने अभी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शहर में जो लग जागी है उसकी यह तस्वीर खुद बता रही है कि यह अभियान कितना सफल रहा। शहर में एक दो नहीं कई जगह इस तरह के कचरे और गंदगी से बड़े छोटे ढेर लगे देखे जा सकते हैं।
लेकिन जिम्मेदार अभी भी कह रहे हैं कि यह आयोजन सफल रहा। लगभग 15 दिन चले इस आयोजन में निगम ने शहर की अनेक वार्डों में जा जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लेकिन सड़कों पर फैसे कचरे बता रहे कि आयोजन का कितना असर रहा। कई क्षेत्र शहर के अभी ऐसे भी हैं जहां पर 10-15 दिन कचरा नहीं उठाया जा रहा। कहीं झाड़ू नहीं लग रही है। क्या यह सब इस अभियान के तहत नहीं होना था। लेकिन साहबों और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सिर्फ फोटो खिंचवाने से ही फुर्सत नहीं थी। निगम के सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य अधिकारी सिर्फ रजिस्टर मेंटेन करने में लग रहे उन्होंने खुद जाकर वार्डों में नहीं देखा कि कैसे हालात हैं।