img-fluid

रेस्तरां में खानपान के बिल में नहीं जोड़ सकते सेवा शुल्क: पीयूष गोयल

June 04, 2022

नई दिल्ली। खानपान के बिल (food bill) में सेवा शुल्क जोड़ने (add service charge) के मामले को लेकर पीयूष गोयल ने एक बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री (Union Minister of Food and Consumer Affairs) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि रेस्तरां मालिक खानपान के बिल में ‘सेवा शुल्क’ को नहीं जोड़ सकते हैं लेकिन उपभोक्ता चाहें तो अपनी ओर से ‘टिप’ दे सकते हैं।


गोयल ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर रेस्तरां मालिक अपने कर्मचारियों को ज्यादा वेतन देना चाहते हैं तो वे खानपान उत्पादों के ‘मेनू कार्ड’ में दरें बढ़ाने के लिए आजाद हैं। दरअसल, इसकी वजह यह है कि देश में खानपान की कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं है। हालांकि, उन्होंने रेस्तरां मालिकों की उस आशंका को खारिज कर दिया कि सेवा शुल्क हटाए जाने पर उन्हें घाटा होगा।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायतों कि रेस्तरां मालिक बिल में अलग से सेवा शुल्क लगा रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक दिन पहले रेस्तरां मालिक के सेवा शुल्क की वसूली को अनुचित बताया था। रेस्तरां संगठनों एवं उपभोक्ता समूहों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद मंत्रालय ने कहा था कि खानपान के बिल में सेवा शुल्क लगाने से रेस्तरां को रोकने के लिए सरकार जल्द ही एक कानून लेकर आएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

जीएसटी को सरल बनाने के लिए सीबीआईसी अध्यक्ष से मिला कैट प्रतिनिधिमंडल

Sat Jun 4 , 2022
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम (Goods and Services Tax (GST) Act) और जटिल नियमों से संबंधित मुद्दों को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) के एक प्रतिनिाधिमंडल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) (Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)) अध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved