नई दिल्ली । कोरोनावायरस के मरीज जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना टीका खोज रही कंपनियों में काम भी तेज होता जा रहा है. अब अमेरिकी कंपनी नोवैक्स ने कोरोना टीके को लेकर बड़ा ऐलान किया है. नोवैक्स ने कहा है कि भारतीय कंपनी सीरम के साथ हुई डील को अब दोगुना कर दिया गया है. अब दोनों मिलकर 2 अरब कोरोना वायरस टीके बनाएंगे.
अगस्त में नोवैक्स और सीरम इंस्टिट्यूट ने एक डील साइन की थी. इसमें कंपनी की वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर वैक्सीन की एक बिलियन खुराक बनानी थी. यह कम आय वाले देशों और भारत के लोगों को सप्लाई के लिए होतीं. इसी अग्रीमेंट को अब आगे बढ़ा दिया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि 2021 के मध्य तक वे लोग कोरोना वैक्सीन को मार्केट में उतार देंगे.
बतादें कि कोरोना की यह वैक्सीन अभी ट्रायल के बीच वाली स्टेज पर है. शुरुआती ट्रायल में इसने ठीक नतीजे दिए थे. तब इसने भारी संख्या में एंटीबॉडीज बनाकर दिखाई थीं जो कोरोना से लड़ सकती थीं. साल की तीसरी तिमाही में इसका आखिरी ट्रायल हो सकता है. कंपनी जनवरी तक अमेरिका को भी 100 मिलियन खुराक देगी क्योंकि अमेरिका ने उसे 1.6 बिलियन डॉलर का फंड दिया था. कंपनी ने जापान और कनाडा से भी वैक्सीन की डील की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved