• img-fluid

    सीरम ने टीकों की किल्लत से बने हालात के लिए सरकार पर फोड़ा ठीकरा, कहा- बिना संख्या देखे बढ़ाया दायरा

  • May 22, 2021

     

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान कोरोना टीकों (Corona Vaccine) की घोर किल्लत ने कोढ़ में खाज जैसे हालात बना रखे हैं। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनियों में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने इन हालात का ठीकरा सरकार के ही सिर फोड़ दिया है।

    पुणे (Pune) स्थित कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने डब्ल्यूएचओ (WHO) के दिशानिर्देशों और अपने पास मौजूद टीकों के स्टॉक का आकलन किए बिना ही विभिन्न आयु वर्गों के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया।

    एक हेल्थ एडवोकेसी प्लेटफार्म की तरफ से आयोजित वर्चुअल सेमिनार में जाधव ने कहा कि देश को डब्ल्यूएचओ के निर्देशों का पालन करना चाहिए और उसके हिसाब से ही टीकाकरण की प्राथमिकता तय करनी चाहिए।

    उन्होंने कहा, शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना था, जिसके लिए 60 करोड़ खुराक की आवश्यकता थी। लेकिन हमारे तय लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही सरकार ने पहले 45 साल से ऊपर के और फिर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के दरवाजे खोल दिए।


    सरकार ने यह कदम इसके बावजूद यह अच्छी तरह जानते हुए उठाया कि इतनी संख्या में टीके उपलब्ध ही नहीं है। जाधव ने कहा, यह हमारा सीखा गया सबसे बड़ा सबक है। हमें उत्पाद की उपलब्धता को ध्यान में रखना चाहिए और फिर इसका विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करना चाहिए।

    भारतीय स्वरूप से बचाएगा टीका पर सावधानी बरतना जरूरी
    सीरम के कार्यकारी निदेशक जाधव ने चेतावनी देते हुए कहा कि टीकाकरण अनिवार्य है, लेकिन खुराक लेने के बाद भी लोग संक्रमण का शिकार हो सकते हैं।

    उन्होंने कहा, इसलिए सतर्क रहें और कोविड निवारण दिशानिर्देशों का पालन करें। हालांकि भारतीय स्वरूप का डबल म्यूटेंट भी मौजूदा टीकों से न्यूट्रलाइज्ड हो जाएगा, तब भी आगामी स्वरूप टीकाकरण में समस्या पैदा कर सकते हैं। अभी यह कहना जल्दबाजी है कि कौन सा टीका ज्यादा प्रभावी साबित होगा और कौन सा नहीं।

    Share:

    ब्लैक फंगस को कई राज्यों ने किया महामारी घोषित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

    Sat May 22 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना(Corona) के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत में अब ब्लैक फंगस(Black fungus) भी आ चुका है. राज्यों में ब्लैक फंगस(Black fungus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ये बीमारी धीरे धीरे महामारी(Pandemic) का रूप ले रही है. यूपी, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों की कोरोना के बीच ब्लैक फंगस (Black fungus) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved