इंदौर। सैफी नगर में आयरन स्टील के कारोबारी के घर पर चोरों ने धावा बोलकर करीब 50 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी चुरा लिए। वहीं जियारत करने ईरान गए उनके समधी का भी 80 तोला सोना चोर ले गए। जूनी इंदौर थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर ने बताया कि 10 और 11 सितंबर की दरमियानी रात सैफी कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी बुरहानुद्दीन के घर चोरों ने धावा बोला। चोर दूसरी मंजिल से ग्रिल काटकर घुसे थे, जिन्होंने कारोबारी के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चुरा लिए।
बुरहानुद्दीन के समधी हकीमउद्दीन पिछले दिनों अपने परिवार के साथ जियारत करने ईरान गए हुए हैं। उनका मकान बोहरा कॉलोनी में है, जो सूना पड़ा था। इसलिए उन्होंने 70-80 तोला सोना और जेवरात अपने समधी के घर रख दिए थे। उनकी बेटी इनसिया को यह जेवरात की पोटली थमाकर गए थे। उसने तीसरी मंजिल पर उक्त पोटली आलमारी में रखी थी और अपने पिता के घर पति के साथ चली गई थी। इस बीच चोरों ने धावा बोलकर माल चुरा लिया। कल सुबह घटना का पता चला। हालांकि स्टील कारोबारी को पता नहीं चला है कि घर से कितना माल गया है।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए चोर
जूनी इंदौर टीआई योगेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि वारदात के बाद माल चुराकर भागते चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनके चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं, जिसके आधार पर जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। चोर भी स्थानीय लग रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved