• img-fluid

    कोरोना संक्रमित होने के बाद पड़ा गंभीर साइड इफेक्ट, फटा प्राइवेट पार्ट

  • February 05, 2022

    वॉशिंगटन। एक तरफ जहां दुनियाभर में Omicron वैरिएंट की वजह से कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, कई लोग ऐसे हैं जो लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे हैं. इसी बीच अमेरिका (US) में रहने वाले एक 72 वर्षीय शख्स को कोरोना के एक भयानक और बेहद दुर्लभ दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ा.
    यूरोलॉजी केस स्टडीज (Urology Case Studies) द्वारा प्रकाशित निष्कर्षों के अनुसार, कोरोना से ठीक होने के बाद शख्स के टेस्टिकल (Testicle) की ऊपरी त्वचा में Pruritic Scrotal Ulcers (टेस्टिकल पर छाले) विकसित हुए. जिसके बाद उसकी प्राइवेट पार्ट (Scrotum Explodes) की त्वचा फट गई थी. इसका टेस्टिकल (Testicle) पर बुरा असर पड़ा.



    रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड से उबरे शख्स में Pyoderma Gangrenosum (PG) का पता चला था, जो एक दर्दनाक स्थिति है. इससे उसकी त्वचा पर बड़े अल्सर (Ulcer) विकसित हो गए. शख्स की हालत इतनी खराब हो गई थी कि Skin Ulcer से उसके Testicle की बाहरी त्वचा पूरी तरह से नष्ट हो गई.
    नोवा साउथईस्टर्न यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एलोपैथिक मेडिसिन के प्रमुख लेखक Mashuta Hasan ने कहा- ‘Covid-19 से त्वचा संबंधी दिक्कतें और प्रणालीगत सूजन संबंधी विकार हुए हैं, ऐसी कई रिपोर्टें सामने आई हैं.’
    उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में हमें कोविड संक्रमण के बाद विकसित होने वाले Pyoderma Gangrenosum और फिर उससे उत्पन्न होने वाले Genital Ulcers का पता चला है. मरीज के Testicle की बाहरी त्वचा पूरी तरह से खराब हो गई थी, जिसने बाद में Testicle को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि, लंबे चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसके Testicle के घाव को पूरी तरह से ठीक कर दिया. उसे अब टॉयलेट जाने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है. हालांकि, इस दौरान मरीज को कठिन दर्द से गुजरना पड़ा.

    Share:

    केसीआर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करेगी कांग्रेस, मामला भारतीय संविधान से जुड़ा

    Sat Feb 5 , 2022
    हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrashekar Rao) के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की बात कही है। कांग्रेस पार्टियों के प्रमुख संगठन सीएम केसीआर के खिलाफ राज्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved