img-fluid

सेरी ए : इंटर मिलान ने टोरिनो को 3-1 से हराया

July 14, 2020

मिलान। इंटर मिलान ने मंगलवार को यहां जारी सेरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में टोरिनो को 3-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही, इंटर मिलान फिर से जीत की पटरी पर लौट आया है। मिलान को अपने पिछले दो मैचों में एक हार और ड्रॉ का सामना करना पड़ा था।

इस मुकाबले में टोरिनो ने बेहतरीन शुरुआत की और मैच के 17वें मिनट में एंड्रिया बेलोटी ने गोल कर टोरिनो को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक टोरिनो ने अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। हालांकि दूसरे हाफ में मिलान ने बेहतरीन वापसी करते हुए तीन गोल किये। मैच के 48वें मिनट में एशली यंग ने गोल कर मिलान को 1-1 की बराबरी दिलाई।

इस गोल के तीन मिनट बाद ही मैच के 51वें मिनट में डिएगो गोडिन ने एक और गोल कर मिलान को 2-1 से आगे कर दिया। पांच मिनट में दो गोल खाने के बाद टोरिनो की टीम पर काफी दबाव आ गया। लॉटरो मार्टिनेज ने मिलान के लिए तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही इंटर मिलान के अब सेरी ए में कुल 68 अंक हो गए हैं और वह दूसरे नम्बर पर है। शीर्ष पर कायम जुवेंटस के 76 अंक हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथेम्प्टन के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला

Tue Jul 14 , 2020
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग मुकाबले में साउथेम्प्टन के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला। इस ड्रा के साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चैंपियंस लीग में क्वालीफाई करने का एक सुनहरा मौका गंवा दिया। इस ड्रा से मैनचेस्टर यूनाइटेड को केवल एक अंक मिला और अब उसके पास 59 अंक हैं और वह गोलों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved