img-fluid

सेरी-ए : इंटर मिलान ने बेनवेंटो को 5-2 से हराया

October 01, 2020

रोम। इटेलियन क्लब इंटर मिलान ने सेरी-ए लीग मैच में बेनवेंटो को 5-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इंटर मिलान की तरफ से बेल्जियम के फॉरवर्ड रोमेलू लुकाकू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये।

इस मैच में इंटर मिलान ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के पहले ही मिनट में लुकाकू ने गोल दागकर इंटर मिलान का खाता खोल दिया। इसके बाद गेगलियादिनी ने 25वें मिनट में गोल कर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। इस गोल के तीन मिनट बाद ही लुकाकू ने 28वें मिनट में गोल कर अपनी टीम की बढ़त 3-0 कर दी।

मैच के 34वें मिनट में कापरेरी ने गोल कर बेनवेंटो का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया। मैच के 42वें मिनट में हकीमी ने गोल कर इंटर मिलान को 4-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक इंटर मिलान की टीम 4-1 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 71वें मिनट में मार्टिनेज ने मिलान के लिए पांचवां गोल किया। कापरेरी ने 76वें मिनट में बेनवेंटो के लिए दूसरा गोल किया और स्कोर 5-2 हो गया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इंटर मिलान ने लीग के अपने पहले मैच में फियोरेंटिना को 4-3 से मात दी थी।

बुधवार को खेले गए सेरी-ए लीग के अन्य मुकाबलों में अटलांटा ने लाजियो को 4-1 से जबकि स्पेजिया ने यूडिनेज को एकतरफा अंदाज में 2-0 से मात दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सुनील नारायण की जगह दिनेश कार्तिक खुद पारी की शुरूआत करें : मदन लाल

Thu Oct 1 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को सुझाव देते हुए कहा कि सुनील नारायण की जगह टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक खुद पारी की शुरूआत करें। एक खेल चैनल से बातचीत में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved