img-fluid

सेरी-ए : इंटर मिलान ने गेनोआ को 3-0 से हराया

March 01, 2021

रोम । सेरी-ए (Serie-A) फुटबॉल लीग में इंटर मिलान (Inter Milan) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गेनोआ (Genoa) को 3-0 से हराया। यह इस लीग में मिलान की लगातार पांचवीं जीत है। इस मैच में इंटर मिलान ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के पहले मिनट में ही रोमेलु लुकाकु ने गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।


इसके बाद हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकीं। दूसरे हाफ में मातेओ दारमिआन ने 69वें मिनट में गोल कर मिलान की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद एलेक्सिस सानचेज ने 77वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। इंटर ने जहां अंत तक इस बढ़त को बनाए रखा वहीं, गेनोआ निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। इंटर मिलान ने इस जीत से 56 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

Share:

West Bengal : कोयला तस्करी में सीबीआई ने 14 कारोबारियों को किया चिन्हित

Mon Mar 1 , 2021
कोलकाता । विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्रों में बड़े पैमाने हुए कोयले के गैरकानूनी खनन और तस्करी के अवैध कारोबार में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता फंस सकते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी तृणमूल युवा महासचिव विनय मिश्रा के संपर्क में रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved