img-fluid

सेरी ए : एसी मिलान ने जुवेंटस को 4-2 से हराया

July 08, 2020

मिलान। इटालियन फुटबाल लीग सेरी ए में एसी मिलान ने जुवेंटस को 4-2 से हरा दिया। सेरी ए के दोबारा शुरू होने के बाद यह जुवेंटस की पहली हार है। इस हार के साथ ही जुवेंटस ने सेरी ए में लगातार नौवें खिताब के लिये अपनी बढ़त मजबूत करने का मौका भी गंवा दिया है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन शुरूआत की। हालांकि कोई भी टीम पहले हाफ में गोल करने में सफल नहीं हो सकी।

हाफ टाइम के बाद जुवेंटस ने बेहतरीन वापसी की। मैच के 47वें मिनट में एड्रियन रैबियोट ने गोल कर जुवेंटस का खाता खोला। इस गोल के छह मिनट बाद ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल कर जुवेंटस की बढ़त दोगुनी कर दी।

दूसरा गोल खाने के बाद लगा जैसे एसी मिलान नींद से जाग गई हो, मिलान ने इसके बाद मैच का पासा पलटने में देर नहीं लगायी। पहले इब्राहिमोविच ने 62वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जबकि इसके बाद फ्रैंक केसी और स्थानापन्न राफेल लियो ने लगातार गोल दागे और स्कोर 3-2 हो गया।

एंटे रेबिच ने खेल समाप्त होने से दस मिनट पहले मिलान की तरफ से चौथा गोल किया और स्कोर 4-2 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस हार की बाद जुवेंटस के 31 मैचों में 75 अंक हो गए हैं। उसने लाजियो पर सात अंक की बढ़त बना रखी है। वहीं, मिलान के 31 मैचों में 49 अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

उज्‍जैन में रात के समय फिर दो नए मरीज मिले

Wed Jul 8 , 2020
उज्जैन। जिले में कोरोना केस के आंकड़े भले ही इकाई में रह गए हो लेकिन आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इससे सतर्कता की जरूरत है। कल पॉजीटिव आए दोनों मरीज फ्रीगंज के नए इलाकों के हैं। पिछले एक पखवाड़े से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved