• img-fluid

    मासूम से हैवानियत करने वाला बुजुर्ग निकला सीरियल रेपिस्ट

  • February 10, 2022

    • पीडि़ताओं के परिजनों ने बदनामी के डर से नहीं कराई थी एफआईआर दर्ज
    • पुलिस से बोला आरोपी हो गई गलती क्या करूं, परेशान मत करो, मुझे सुनाई नहीं देता

    भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में मासूम बच्ची से हैवानियत की कोशिश करने का आरोपी वृद्ध सीरियल रेपिस्ट निकला। वह पूर्व में दो मासूम बच्चियों के साथ आपत्ति जनक हरकतें करता पकड़ा जा चुका है। मोहल्ले की औरतों ने उसकी जमकर धुनाई की थी। हालांकि बदनामी के डर से दोनों बार उसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। वहीं आरोपी वृद्ध बिलखिरिया इलाके के आदमपुर छावनी में भी एक बच्ची के साथ गलत हरकत करते पकड़ा जा चुका है। इस बात का खुलासा स्वयं आरोपी की नवासी ने पुलिस की पूछताछ में किया है। इधर, घटना के बाद से अशोका गार्डन थाने के लॉकअप में बंद आरोपी को अपनी हरकत कर पछतावा नहीं है। पुलिस की पूछताछ में उसने कहा की हो गई गलती क्या करुं, पुलिस ने ज्यादा पूछताछ की कोशिश की तो आरोपी ने बताया कि वह कम सुनता है, उसे परेशान न किया जाए। पुलिस आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज देगी।



    टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार रामअवतार विश्कर्मा (58) अशोका गार्डन की एक बस्ती में रहता है। उसी इलाके में तीन साल की बच्ची रहती है। जिससे कल आरोपी ने एक चाउमिन दुकान में रेप की कोशिश की। मोहल्ले की महिलाओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व में भी इसी प्रकार की हरकतें दो बच्चियों के साथ कर चुका है। हालांकि बदनामी के डर से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वहीं आरोपी की नवासी ने पुलिस को बताया कि रामअवतार बिलखिरिया के आदमपुर छावनी में भी बच्ची के साथ आपत्तिजनम हालत में पकड़ा जा चुका है। घर में भी उसकी कोई वकत नहीं थी। सिर्फ खाने और सोने के लिए वह घर में आता था। टीआई ने बताया कि कल दोपहर को आरोपी का बेटा थाने आया था। पिता की करतूतों की जानकारी के बाद से कोई परिजन थाने पहुंचा। आज सुबह पुलिस ने ने ही उसे नाश्ता कराया है। टीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में उसने सिर्फ इतना कहा कि अब गलती हो गई तो क्या करें। ज्यात पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया, उसे कम सुनाई देता है। आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। अन्य फरियादियों के थाने आने पर शिकायत दर्ज की जाएगी।

    डीसीपी ने किया सम्मान
    गायत्री और विजया को एसीपी निधि सक्सेना ने सम्मानित किया है। पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में कैम्प लगाकर बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जाएगा। महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

    Share:

    एटीएम से चोरी का प्रयास, केश ट्रे तोडऩे में नाकाम होकर भागे बदमाश

    Thu Feb 10 , 2022
    मिसरोद थाना इलाके में स्थित भोजपुर रोड की घटना, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित बंगरसिया चौराहा मार्केट में बने एटीएम में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। आरोपी केश ट्रे तोडऩे में नाकाम होकर फरार हो गए। पुलिस ने गश्त के दौरान एटीएम चेक किया था। जहां एटीएम का बॉक्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved