• img-fluid

    सितम्बर महीने में कोयले का आयात 190 करोड़ टन पहुंचा: एमजंक्शन

  • October 25, 2020

    मुम्बई। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितम्बर, 2020 में देश का कोयला आयात बढ़कर करीब 190 करोड़ टन रहा है। गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कोयला के आयात में सितम्बर महीने में 11.6 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि सितम्बर, 2019 में कोयला आयात 1.70 करोड़ टन रहा था।

    एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा कि ताप बिजली संयंत्रों तथा अन्य उद्योगों की मांग में निरंतर सुधार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमतों की वजह से त्योहारी सत्र से पहले कोयले की आयात मांग में सुधार हुआ है। आयात का परिदृश्य अभी अनिश्चित है। आगामी महीनों में यह उपभोक्ता क्षेत्रों के परिचालन और वृद्धि पर निर्भर करेगा।

    वर्मा ने कहा कि सितम्बर 2020 में आयातित कुल कोयले में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 1.19 करोड़ टन पर पहुंच गया। एक साल पहले समान महीने में यह 1.18 करोड़ टन रहा था। वहीं, कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 45.8 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 35.4 लाख टन था।

    उल्लेखनीय है कि एमजंक्शन एक बी2बर ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयला और इस्पात क्षेत्र पर शोध रिपोर्ट प्रकाशित करती है। यह टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चेतन शर्मा ने ट्वीट कर बताया, कपिलदेव को मिली अस्पताल से छुट्टी

    Sun Oct 25 , 2020
    नई दिल्ली।महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई थी। उन्हें सीने में दर्द के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved