लखनऊ। भारत (India ) और दक्षिण अफ्रिका (South Africa) के बीच सात मार्च से होने वाले मैच के लिए पहुंची भारतीय महिला खिलाड़ियों (Indian women players) के पृथकवास पूर्ण हो गया। कोरोना की गाइडलाइन के कारण उन्हें एक प्राइवेट होटल में पृथकवास पर रखा गया था। बुधवार को यह पृथकवास पूरा होने के बाद महिला खिलाड़ियों ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में जमकर अभ्यास किया।
इसके साथ ही बुधवार को मैच ऑफिशियल्स के लाइजेन अफसर लेफ्टिनेंट अर्पित पांडेय को बनाया। भारतीय महिला टीम के लिए यह दायित्व मृदुलता व दक्षिण अफ्रीका के लिए काश्मीरा जैन निभाएंगी। मनोज पुंडीर के अनुसार लखनऊ में सात मार्च से भारत व दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होने वाली पांच एक दिवसीय व तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का पृथकवास पूरा हुआ। इसके बाद टीम की खिलाड़ी कोच डब्ल्यू वी रमन व अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ बुधवार को अभ्यास करने स्टेडियम पहुंचीं। श्री पुंडीर ने बताया कि दोपहर बाद तक चले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय महिलाओं ने फील्डिंग के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर पसीना बहाया। उधर, स्टेडियम में सीरीज की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved