इंदौर (Indore)। 9 विधानसभाओं में युवाओं को आगे लाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर यूथ बूथ खोले जाएंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी क ो निर्देशित किया है कि युवाओं के लिए मतदान केंद्र की अलग से व्यवस्था की जाए, वहीं दिव्यांगों के लिए भी 9 विधानसभाओं में 9 बूथ बनाए जाएं। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता को लेकर अभिनव पहल की जा रही है, जहां 700 से अधिक सखी सेंटर की तर्ज पर बूथ बनाए जा रहे हैं, वहीं अब युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने के लिए भी अभिनव पहल हुई है। आयोग ने सभी जिलों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वे विधानसभा में यूथ बूथ बनाएं। निर्वाचन विभाग कि अनुसार युवा बूथ के लिए जहां युवा अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश हैं, वहीं दिव्यांग बूथ पर दिव्यांगकर्मी ही तैनात रहेंगे, जिसके लिए कर्मचारियों की सूची खंगाली जा रही है, ताकि युवा कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया जा सके। इन केंद्रो पर पुलिस सुरक्षा के लिए भी युवा कर्मी चुने जा रहे हैं।
इस तरह रहेगी व्यवस्था
विधानसभा सखी मतदान दिव्यांग मतदान आदर्श युवा
देपालपुर 25 0 10 1
विधानसभा 1 100 1 10 1
विधानसभा 2 110 1 13 0
विधानसभा 3 70 1 10 2
विधानसभा 4 89 1 11 1
विधानसभा 5 140 1 10 1
महू 39 1 20 1
राऊ 90 1 10 1
सांवेर 45 1 10 1
कुल 708 8 104 9
दिव्यांग कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग
जिला प्रशासन ने हाल ही में जहां 600 से अधिक दिव्यांग कर्मचारियों की सूची तैयार की है, वहीं 9 विधानसभाओं के लिए तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को बुलाकर ट्रेनिंग दी है, यूथ बूथ के लिए कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से इन सभी दिव्यांग कर्मचारियो को टे्रड किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved