• img-fluid

    गायों के लिए बनाया अलग से बेडरूम, जानिए ऐसीं सुविधाएं

  • January 03, 2022

    जोधपुर। ज्‍यादातर आपने घरों में कई तरह की हाइटेक सुविधाओं (Hi-Tech Features) होने की चर्चाएं सुनीं होंगी यहां तक कि घर के लोगों के साथ पलंग पर कुत्ते और बिल्लियां (dogs and cats on the bed) सो रही होती है, लेकिन राजस्‍थान में एक ऐसे पशु प्रेमी हैं जिन्‍होंने गाय और बैल के लिए भी अलग से बेडरूम बनवाया है।
    बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही तस्‍वीरों में राजस्थान के जोधपुर में एक परिवार ने अपने घर में तीन गायों को पालतू जानवर के रूप में रखा है। परिवार के लोग गायों को अपने बेडरूम में घूमने, बैठने और खेलने की इजाजत देते हैं। परिवार ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल ‘COWSBLIKE’ पर शेयर किया। उन्होंने अपनी गायों का नाम ‘गोपी’, ‘गंगा’ और ‘पृथु’ रखा है। क्लिप में एक गाय कंबल ओढ़कर बिस्तर पर बैठी है जबकि बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है। जोधपुर के सुभाष नगर की रहने वाली महिला संजू कंवर अपने घर में गाय और बछड़ों को एक बच्चे की तरह पाल रही है। उन्होंने कहा कि भले ही सभी ने मंदिर जाकर भगवान शिव के वाहन नंदी की पूजा करते हैं, लेकिन सड़क पर गायों और बैलों को देखकर वे नजरअंदाज करके चले जाते हैं। उन्हें इस पर विश्वास नहीं है।
    वहीं संजू सिंह का कहना है कि उनके घर में रहने वाले गौमाता और नंदी महाराज बिस्तर पर सोते जरूर है लेकिन उन्हें यह पता है कि गोबर कहां करना है और शौच कहां करना है जब उन्हें इस चीज का आभास होता है तो वहां से उठकर निर्धारित जगह पर जाकर गोबर करते हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा सभी गोधन को ट्रेनिंग दे रखी है।
    महिला ने बताया कि गाय पालतू जानवर हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती। वहीं अगर घर में गायों को रखा जाए तो हर कठिन परिस्थितियां कट जाती है। आज के समय में बहुत से लोगों के घर में गाय हैं, हालांकि, उन्हें खलिहान या तबेले में रखा जाता है, लेकिन राजस्थान की यह महिला इंसान के बच्चों की तरह ही गाय-बछड़े पालती है।
    विदित हो कि पिछले साल नगर निगम की टीम इनके घर पहुंची थी और उन्होंने उनकी गायों को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने गायों को घर में ही पालना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे लोगों तक यह बात पहुंच गई कि इनके घर में गाय बच्चे की तरह रहती है तो इस घर को लोग “काऊ हाउस” उसके नाम से जानना शुरू हो गए।

    Share:

    रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर न सोएं, वरना हो सकती है ऐसी दुर्घटना

    Mon Jan 3 , 2022
    लंदन । क्या आप भी अपने फोन को चार्जिंग (Mobile Phone Charging) पर लगाकर उसे बिस्तर (Bed) पर या तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत इस आदत को बदल लें वरना किसी भी दिन एक बड़ी दुर्घटना आपका इंतजार कर रही है. फोन की ओवरचार्जिंग से जल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved