नाइजर । नाइजीरिया (Nigeria) के दक्षिण-पूर्वी इलाके में अलगाववादियों ने पुलिस और सेना पर हमला (Separatists attacked police and army) कर सरकारी इमारतों और जेल (Jail) को नुकसान पहुंचाया है। इस हमले में जेल में बंद करीब 2 हजार कैदी भाग गए हैं। इस हमले में करीब 6 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार हमले के बाद कई सारे कैदी जेल से भाग निकले।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी इस समय स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 2 हफ्ते के लिए लंदन में हैं और उन्होंने वहीं से इस हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया। घटना के बाद आसपास के दो शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved