सिवनी (Seoni)। जिले में छिंदवाड़ा मार्ग पर मिडवे ट्रीट के सामने रविवार शाम लगभग सात बजे दो यात्री बसों में सीधी भिड़ंत (Direct collision between two passenger buses) हो गई। इस हादसे में एक बस चालक की मौत (bus driver died in an accident) हो गई, जबकि कुछ यात्री घायल हो गए। इनमें से एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मार्ग पर रविवार की सुबह से देर शाम तक एक के बाद एक तीन सड़क हादसे हुए। इसमें दो लोगों की मौत व 10 से अधिक लोग घायल हुए।
जानकारी के मुताबिक जयश्री दादाजी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 0539 छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर आ रही थी। इसी दौरान सिवनी से इंदौर की ओर जा रही मिगलानी ट्रैवल्स की बस के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में जयश्री दादाजी ट्रेवल्स की बस के चालक मलिक खान (55) की मौत हो गई।
इस हादसे में घायल जयश्री दादाजी बस में सवार नीलम पति रमाशंकर दुबे (40)का कहना है कि हादसे के दौरान बस का चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी कारण यह हादसा हो गया। वहीं कुछ अन्य लोगों ने बताया कि बस के सामने मवेशी के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में हादसा हुआ।
इस हादसे में घायल काली चौक निवासी अनन्या दुबे (17) की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर पर गंभीर चोंटे है। अनन्य अपनी मां व दो अन्य स्वजनों के साथ बस में जा रही थी। इसके अलावा नीलम दुबे, लक्ष्मी धुर्वे, उसकी मां देवकी धुर्वे को भी चोटें आई हैं। इनके अलावा अन्य घायलों को भी सामान्य चोटें आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
चौरई से लौट रहा डीजे पिकअप वाहन पलटा, एक की मौत
चौरई में विवाह समारोह से रविवार सुबह करीब 5 बजे छपारा लौट रहा डीजे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कारीरात गांव के पास पलट गया। हादसे में डीजे वाहन में सवार एक व्यक्ति राजा पुत्र शरद उइके (18) तिनसा छपारा निवासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।सभी घायल तिनसा गांव के निवासी है।
पुलिस के अनुसार डीजे से भरा पिकअप वाहन शनिवार रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार सुबह वापस छपारा के तिनसा गांव लौट रहा था। इसी दरम्यान वाहन अनियंत्रित होकर लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में कारीरात गांव के पास पलट गया।हादसे में शारदा पति सियाराम (30), मुल्लू पुत्र सुखराम नागेश (42), अंशुल पुत्र किशन तेकाम (14) व अजय पुत्र सुरेश तेकाम(18) घायल है, जिनका उपचार किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved