सिवनी। नेशनल हाइवे पर ढाबे का कारोबार करने वाले तीरथ डेहरिया द्वारा किये गए अवैध निर्माण को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गिरा कर लगभग 01 करोड़ 07 लाख रुपये की शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत एनएच-7 हाईवे पर स्थित ग्राम गोरखपुर गुरुद्वारा के समीप दबिश दी जहां पर तीरथ पुत्र बड़गू डेहरिया निवासी गोरखपुर के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर ढाबा संचालित किया जा रहा था। शासकीय भूमि पर स्थित यम्मी ढाबा ( 0.33 हेक्टेयर भूमि ) जिसका बाजार मूल्य 97 लाख रुपये, निर्माण लागत 07 लाख रुपये, फर्नीचर एवं अन्य सामान 03 लाख रुपये है के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया। ढाबा संचालक तीरथ डेहरिया एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुध्द पूर्व में भी बंडोल थाने में आपराधिक एवं आबकारी एक्ट के अपराध पंजीबध्द किये गये हैं। पूर्व में आरोपित के विरुध्द थाना बंडोल में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।