सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना में सिवनी-मंडला रोड (Seoni-Mandla Road) पर बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर (bus hit bike rider) मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (bike rider youth died on the spot) हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना सिवनी जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर मंडला रोड पर शाम 5.30 बजे हुई। क्षेत्र के ग्राम माहुलझीर का रहने वाला जगदीश परिहार बाइक से घर लौट रहा था। वह भोमा के पास पहुंचा था, तभी सिवनी की तरफ जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की मौत से वहां मौजूद ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने हंगामा कर बस पर पथराव कर दिया। इसके बाद बस में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और लोगों को खदेड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने बस में तोड़फोड कर आग लगा दी।
हादसे के दौरान बस में 25 यात्री सवार थे। घटना के बाद वे बस से उतर गए थे। भीड़ और हंगामा बढ़ता देख वे दूसरे वाहनों से चले गए। हादसे में युवक की मौत के जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। आग लगने की सूचना पर दमकल भी वहां पहुंची लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी लेखनलाल पटले ने बताया कि बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। आग लगाने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved