img-fluid

एशिया का सबसे बडा मिट्टी का बांध भरा लबालब, 8 गेट खुले

August 29, 2020

सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर लबालब भर गया है। शुक्रवार 28 अगस्त को बांध के 10 में से 08 गेट खोल गये है। गेट खोलने के साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां से 55 हजार 11 क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। बारिश को देखते हुए अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ उदयभान मर्सकोले ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण डेम का स्तर बढ़ गया है। अधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद शुक्रवार को बांध के गेट खोले गए हैं। बांध का जल स्तर 518.75 मीटर पहुंच गया था। उसे 518 मीटर के लेबल तक लाने के लिए गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।

संजय सरोवर बांध के गेट खोले जाने के बाद सिवनी, बालाघाट व महाराष्ट्र के गोंदिया, भंडारा तक में निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए इन जिलों के अधिकारियों को सूचना दी गई है। बालाघाट व महाराष्ट्र के प्रभावित जिलों के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। पिछले वर्ष 93 हजार घनफिट प्रति सेंकड पानी छोडा था अभी वर्तमान में 77 हजार घनफिट प्रतिसेंकड पानी छोड़ा जा रहा है पिछले वर्ष की तुलना में अभी हम सुरक्षित हैं।

Share:

सुखलिया बना कोरोना का गढ़... हरिजन कॉलोनी भी संक्रमित

Sat Aug 29 , 2020
  241 नए पॉजिटिव में 17 क्षेत्रों से दो दर्जन मरीज मिले… घटे सैम्पल इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार अधिक ही मिल रही है। 24 घंटे में जो नए 241 मरीज मिले उनमें 17 नए क्षेत्रों के दो दर्जन यानी 24 मरीज शामिल हैं, जबकि पुराने क्षेत्रों में भी लगातार मरीज मिल रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved