• img-fluid

    परिवार को भारत भेजा, खुद अफगानिस्तान में रुक कर रहे भगवान की सेवा

  • October 10, 2020

    गजनी। बीते दिनों की बात है। अफगानिस्तान में आईएस ने गुरुद्वारे पर हमला किया। इसमें 27 सिखों की जान चली गई। खबर ये है कि वहां एक हिंदू जिनका नाम है राजा राम। वो एक मंदिर की सेवा कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गुरुद्वारे में हमले के बाद अफगानिस्तान से 250 से ज्यादा हिंदू और सिख परिवारों ने उस देश को अलविदा कह दिया। पर राजा राम नहीं आए। वो इसलिए नहीं आए क्योंकि वो अपने पुश्तैनी मंदिर की रक्षा करना चाहते हैं।

    राजा राम का जन्म अफगानिस्तान में हुआ। वो गजनी में पैदा हुए। उनका परिवार वहीं रहता था। यहां तक कि उन्होंने अपने बड़े-बूढ़ों को अफगान की मिट्टी में ही पाया और वहीं खोया। राजा राम धर्म से हिंदू हैं। देश अफगानिस्तान है। अगर बीते एक दस वर्षों की बात करें तो वहां जिस तरह से आईएस का आतंक बढ़ा है। उसके बाद कई लोगों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया। सिख और हिंदू परिवारों ने भारत या फिर दूसरे पश्चिमी देशों में शरण ली। यहां तक कि राजा राम का परिवार भी पिछले साल भारत पहुंचा है।

    राजा राम की पत्नी और चार बच्चे भारत आ गए। वो यहां शरणार्थी कैंप में रह रहे हैं। वहीं राजा राम अपने पुश्तैनी मंदिर की सेवा के लिए वहीं हैं। बता दें कि ये मंदिर गजनी का इकलौता मंदिर है। खबरों के मुताबिक, आईएस की धमकियां भी मिल रही हैं राजा राम को। राजा राम ने रेडियो फ्री अफगानिस्तान को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार अच्छे भविष्य की उम्मीद के साथ भारत पहुंचा। पर मैं अपने पुरखों और अपने भगवान को यहां अकेले नहीं छोड़ सकता। इसलिए यहीं रूक गया।’

    ‘ये मेरा देश है, मुझे इससे डर नहीं लगता’
    वो अपने परिवार से हफ्ते में एक दिन फोन पर बात करते हैं। वो कहते हैं, ‘ये मेरा घर है और मेरे बच्चों का भी। मुझे डर नहीं लगता, कई बार कुछ अनजाने लोग मुझे धमकाते हैं। घर खाली करने को कहते हैं। वो अपना खाना खुद बनाते हैं। भगवान का भोग तैयार करते हैं। वो बताते हैं कि यहां सब लोग बुरे नहीं हैं। ये मेरा अपना देश है। मेरा शहर है, मेरा मोहल्ला है। दिक्कतें आईएस और आतंकवाद से है।

    किसी धर्म की बुराई नहीं करते
    राजा राम ने अपने पूरे इंटरव्यू में किसी धर्म की बुराई नहीं की। बस वो ये चाहते हैं कि जल्द ही सब ठीक हो और उनका परिवार उनके साथ हो। वो कहते हैं कि बस दुख इस बात का है कि मैं बच्चों से कभी ये नहीं कह पाता कि तुम लोगों यहां जल्दी ही वापिस बुला लूंगा।

    Share:

    आज से रेलवे आरक्षण नियमों में बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

    Sat Oct 10 , 2020
    नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब ट्रेनों में रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से खुलने से आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा। ये सुविधा 10 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है । ये सिस्टम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved