इंदौर। टीके (Vaccines) का टोटा लगातार कायम है। पहले के साथ-साथ दूसरा डोज (Second Dose) लगवाने वाले भी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन (Vaccine) ही नहीं है। 11-12 बजे तक ही अधिकांश सेंटरों (Centers) पर डोज खत्म हो जाते हैं। भोपाल ( Bhopa) से कल रात एक लाख डोज मिले, मगर इंदौर जिले (Indore District) को एक भी डोज नहीं दिया। दो दिन पहले जो 40 हजार कोविशिल्ड ( Covishield) और 12 हजार कोवैक्सीन (Covaccine) डोज आए थे वे आज लगाए जा रहे हैं। कल 41 हजार से अधिक ने वैक्सीन (Vaccine) डोज लिए, तो आज 52 हजार को ये वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी।
मजबूरी में अभी कई लोगों को निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में जाकर महंगी दरों वाली वैक्सीन (Vaccine) लगाना पड़ रही है। दरअसल कई लोगों को बाहर जाना है या उनके 28 अथवा 84 दिन दूसरे डोज (Second Dose) के पूरे हो गए हैं और सरकारी केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें तो हैं ही, वहीं जल्द ही वैक्सीन (Vaccine) खत्म भी हो जाती है। कल भी 42399 लोगों को डोज लगाए गए। 238 सेंटरों (Centers) पर ये वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई, जिसमें 18 से 44 साल के 934 और 11 हजार 611 को दूसरा डोज (Second Dose) लगाया, तो 45 से 60 साल उम्र के 121 को पहला, तो 20 हजार 772 को दूसरा, तो 60 साल से अधिक उम्र के 60 लोगों को पहला और 8142 लोगों को दूसरा डोज (Second Dose) लगा। वहीं आज कोविशिल्ड (Covishield) का पहला और दूसरा डोज (Second Dose) 87 शहरी सेंटरों पर लगाया जाएगा। कुछ सेंटरों पर कोवैक्सीन (Covaccine) का डोज भी लगेगा। इधर कई लोगों को महंगी दरों पर निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में जाकर कोविशिल्ड-कोवैक्सीन (Covishield, Covaccine) लगवाना पड़ रही है। वहीं एक-दो अस्पतालों में स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik Vaccine) भी लगाई जा रही है, जिसका कई लोग इंतजार कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कल रात जो 1 लाख वैक्सीन डोज मिले हैं उसमें इंदौर जिले (Indore District) के लिए सिंगल डोज भी नहीं है। अलबत्ता बड़वानी, धार, झाबुआ और खरगोन के लिए ही यह डोज भेजे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved