उज्जैन। आज सुबह मतदान शुरु हुआ तो बूथों पर लाईन लग गई थी और सड़कों पर मिलेट्री के जवान दिख रहे थे। इसके अलावा छतों पर भी सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे थे। मतदान केन्द्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा थी।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन लोकसभा क्षेत्र में कुल 315 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में सीसीटी एवं वीडियोग्राफी कराई जा रही हैं। इन मतदान केन्द्रों में आज पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा। पुलिस के मुताबिक इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। ड्रोन से यह भी देखा जा रहा है कि लोग कहाँ एकत्रित हो रहे हैं और कहाँ वाद-विवाद होने की संभावना है। इसका पता लगते ही सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर भेजा जा सकेगा। उज्जैन उत्तर में सबसे ज्यादा संवेदनशील केंद्र हैं। जहाँ सुबह से ही पुलिस बल और ड्रोन की मदद से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं।
कहाँ कितने संवेदनशील केंद्र
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved