नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) में हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद अब सेंसेक्स (Sensex Top-10 Companies) की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में गिरावट देखने को मिली है. इन दिग्गज 6 कंपनियों का सामूहिक रूप से मार्केट कैप 92,147.28 करोड़ रुपये गिरा है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है. इन कंपनियों के अलावा इंफोसिस, HUL, ICICI Bank और SBI के भी मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है.
इन कंपनीज की बढ़ी है वैल्यू
वहीं अगर बात वैल्यू बढ़ने की करें तो इनमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) तथा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) शामिल हैं.
किस कंपनी का मार्केट कैप कितना गिरा
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 43,574.83 करोड़ रुपये घटकर 11,86,563.20 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 35,500.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,14,293.35 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,139.9 करोड़ रुपये घटकर 5,75,555.28 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,981.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,65,930.24 करोड़ रुपये रह गई. ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,102.33 करोड़ रुपये घटकर 4,42,302.42 करोड़ रुपये और एसबीआई का 847.84 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,78,046.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक का मार्केट पूंजीकरण 11,689.01 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,002.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 8,332.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,70,380.58 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,909.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,850.54 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक की 763.21 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,41,000.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
जानें टॉप 10 में रहीं ये कंपनी
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 प्रतिशत टूट गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved