मुंबई: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी बाजार (Share market updates) गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 768 अंकों की गिरावट के साथ 54333 और निफ्टी 252 अंकों की गिरावट के साथ 16245 के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स (Sensex today) में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स के टॉप-30 में सात शेयर तेजी के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
आईटीसी, डॉ रेड्डी और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई, जबकि टाइटन, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. आज की गिरावट के बाद निवेशकों (Share market investors) की संपत्ति घटकर 246.72 लाख करोड़ रुपए रह गई. आज की गिरावट के बाद निवेशकों की संपत्ति में 4.30 करोड़ की गिरावट आई है.
यह लगातार चौथा सप्ताह है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी बैंक में इस सप्ताह 6 फीसदी की गिरावट आई जो 18 महीने का उच्चतम स्तर है. आज की गिरावट में ऑटो इंडेक्स का बड़ा योगदान है. इसमें 3.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. टीवीएस मोटर में 5.22 पीसदी, मारुति में 4.75 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 4.32 फीसदी औ टाटा मोटर्स में 4.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
ऑटो सेक्टर चिप क्राइसिस से परेशान
चिप शॉर्टेज के कारण ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन फरवरी महीने में काफी कमजोर रहा है. डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles) की रिटेल बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वाहनों की कुल रिटेल बिक्री में सालाना आधार पर 9.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. फरवरी 2020 के मुकाबले इसमें 20.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
FADA के मुताबिक, तीन पहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 16.64 फीसदी की और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 7.41 फीसदी के तेजी दर्ज की गई. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10.67 फीसदी, पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 7.84 फीसदी और ट्रैक्टर की बिक्री में 18.87 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई.
रूस -यूक्रेन क्राइसिस से चिप शॉर्टेज बढ़ेगी
फाडा के प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी ने कहा कि जब तक रूस और यूक्रेन के बीच विवाद जारी रहेगा, ऑटो सेक्टर की चुनौती बनी रहेगी. इसकी बड़ी वजह है कि चिप शॉर्टेज बनी रहेगी. रूस पैलेडियम का सबसे बड़ा उत्पादक है. सेमी कंडक्टर के निर्माण में इस मटीरियल का इस्तेमाल होता है. पैलेडियम क्राइसिस के कारण ऑटो सेक्टर के लिए चिप शॉर्टेज की समस्या बरकरार रहेगी. यूक्रेन नियॉन गैस (Neon Gas) का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर और एक्सपोर्टर है. इसका निर्माण भी चिप के निर्माण में किया जाता है.
रुपए में 22 पैसे की भारी गिरावट
रुपए में आज 22 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 76.16 के स्तर पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स इस समय 98.12 के स्तर पर है. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्मरुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती या कमजोरी को बतलाता है. रूस का आक्रामण तेज होने के कारण कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में 112 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. कल यह 119 डॉलर के स्तर तक पहुंचा था.
रूस का तेल 20 डॉलर के डिस्काउंट पर उपलब्ध, लेकिन खरीदार नहीं
जेपी मॉर्गन का कहना है कि रूस अपना 66 फीसदी तेल निर्यात नहीं कर पा रहा है, क्योंकि उसे खरीदार नहीं मिल रहा है. रूस 20 डॉलर के डिस्काउंट पर कच्चा तेल ऑफर कर रहा है लेकिन सैंक्शन के कारण उससे कोई तेल खरीद नहीं रहा है. कोई देश इसलिए रूस का तेल नहीं खरीद रहा, क्योंकि इससे वह दुनिया के खिलाफ और रूस का समर्थक हो जाएगा. रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है और यह 11-12 मिलियन बैरल तेल का रोजाना उत्पादन करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved