• img-fluid

    Share Market : 230 अंक चढ़कर फिर 61 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 18,200 से ऊपर

  • October 22, 2021

    नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (22 अक्तूबर) घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान से कारोबार की शुरुआत की। इस दौरान सेंसेक्स ने 230 अंक चढ़कर एक बार फिर 61 हजार का स्तर पार किया। वहीं, निफ्टी भी 18,200 के पार पहुंच गया।

    बैंक निफ्टी ने पहली बार 40,200 का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया। इस दौरान एचडीएफसी, टाइटन, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा आदि के शेयरों में तेजी दिखाई दी। वहीं, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एलएंडटी आदि के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
    आज रिलायंस, हिंदुस्तान जिंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंस्यूमर, ग्लैंड फार्मा, टाटा एलेक्सी, यस बैंक, पोलीकैब इंडिया, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, फेडरल बैंक, कजारिया सेरामिक्स, एबीबी पावर, जुबिलैंट, सुंदरम क्लेटन और टीसीआई एक्सप्रेस आदि कंपनियों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


    वैश्विक बाजारों का ऐसा है हाल
    वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिका की वॉल स्ट्रीट में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। हालांकि, कारोबार के अंतर में एसएंडपी 500 इंडेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 13.59 अंकों की तेजी आई और यह 4549.78 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, डाउ 6.26 अंक गिरकर 35,603.08 के स्तर पर बंद हुआ।

    नैस्डेक 94.02 अंक के फायदे के साथ 15,215.70 के स्तर पर पहुंच गया। जापान के इंडेक्स निक्केई 225 ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की। यह 104.08 अंक नीचे 28,604.50 के स्तर पर खुला। उधर, हांगकांग के शेयर बाजार में तेजी दिखी। यहां प्रमुख सूचकांक हांग सेंग 97.31 अंक ऊपर 26,114.84 के स्तर पर खुला। इसके अलावा शंघाई कम्पोजिट की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई।

    Share:

    T-20 World Cup: विराट के एक ट्वीट पर भिड़ गए फैंस, जानिए वजह

    Fri Oct 22 , 2021
    नई दिल्‍ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (ICC Academy Ground, Dubai) पर वार्म अप मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (team india) ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फजीहत हो गई। रोहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved