मुंबई । शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ आज के दिन कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 208.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,936.61 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 47.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,727.40 के भाव पर खुला है.
सामने स्क्रीन पर देखें तो शुरुआती कारोबार (Initial business) में वोल्टास, फेडरल बैंक, टाटा पावर, पीरामल इंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, वोडाफोन आइडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, गेल, वेदांता, इंडसइंड बैंक, अशोक लीलेंड, टाटा स्टील, इंफोसिस, कंटेनर कॉर्पोरेशन, अडानी इंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज, सीमेंस, इंटरग्लोब एविएशन, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, एनएमडीसी, वेदांता, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसआरएफ में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर यूपीएल (UPL) , माइंडट्री (Mindtree), एचसीएल टेक (HCL Tech) , पीवीआर (PVR) , एशियन पेंट्स (Asian Paints), टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma), सिप्ला (Cipla), ग्लेनमार्क (Glenmark), पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG), सन फार्मा (Sun Pharma), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries), डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr. Reddy’s Labs), नेस्ले, मेरिको (Nestle, Marico), केडिला हेल्थ (Cadila Health) में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.
बतादें कि शेयर बाजारों में पिछले 10 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया था सेंसेक्स 1,066.33 अंक लुढ़क गया था. गुरुवार को शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 3.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. दरअसल, इसके पीछे कारण बताया गया वह कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में चुनाव से पहले प्रोत्साहन पैकेज को लेकर समझौता होने की उम्मीद कमजोर पड़ने यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये कुछ शहरों में ‘लॉकडाउन’ से वैश्विक बाजारों में चौतरफा बिकवाली हुई, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.
गौरतलब है कि गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,066.33 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 290.70 अंक यानी 2.43 प्रतिशत टूटकर 11,680.35 अंक पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved