• img-fluid

    सेंसेक्स में 86 अंकों की तेजी

  • August 26, 2020


    मुंबई । सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 86.30 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,930.18 के पार खुला। वहीं, निफ्टी में भी 17 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे आज घरेलू बाजार में तेजी की संभावना है।

    इससे पहले मंगलवार को बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों में लिवाली के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.80 अंक यानी 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 38843.88 अंक पर बंद हुआ था । दूसरी ओर NSE निफ्टी 5.80 अंक यानी 0.05 फीसद की तेजी के साथ 11472.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो बैंक और ऑटो को छोड़कर अन्य सूचकांक लाल निशान के साथ बंद हुए।

    भारत की तरह ही मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 60.02 अंक नीचे 28,248.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.82 फीसद बढ़त के साथ 95.63 अंक ऊपर 11,721.80 पर बंद हुआ था।

    आज शुरुआती कारोबार में टीवीएस मोटर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जीएमआर इंफ्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आरबीएल बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, डाबर इंडिया, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, सन टीवी नेटवर्क, एनएमडीसी, कोटक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, सेल, पावर फाइनेंस, पीवीआर, टाटा कंज्यूमर, सेल, बाटा इंडिया और इंटरग्लोब एविएशन में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

    वहीं दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेज, ब्रिटानिया, मैक्स फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, पेट्रोनेट एलएनजी, महानगर गैस, भारती एयरटेल, भेल, एशियन पेंट्स, ग्रासिम, अरोबिंदो फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्लेनमार्क, अपोलो हास्पिटल, वोडाफोन आइडिया, अमारा राजा बैट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचसीएल टेक और रिलायंस में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

    Share:

    TRAI बंद कराएगा वोडाफोन आइडिया का RedX प्रीमियम प्लान

    Wed Aug 26 , 2020
    नई दिल्ली । देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कंपनी पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ट्राई के मुताबिक ऐसा लगता है कि कंपनी इस प्लान के जरिए तेज डेटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved