• img-fluid

    Share Market : 252 अंक बढ़कर 50 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

  • May 25, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 252.64 अंकों (0.50 फीसदी) की तेजी के साथ 50904.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.20 अंक (0.55 फीसदी) ऊपर 15281.90 के स्तर पर खुला। आज 1513 शेयरों में तेजी आई, 254 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ।

    बीएसई ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि
    प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने सोमवार को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उसके मंच पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को पहली बार 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया। दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार 125 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया। कारोबार समाप्त होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर) रहा।

    कारोबार के दौरान, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 219 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया था। मार्च 2002 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 125 अरब डॉलर था जो तीन साल से अधिक समय में अगस्त 2005 में 500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। महामारी की चिंता के बावजूद बाजार पूंजीकरण 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर पहुंचा। सोमवार को यह केवल 159 दिन में 3000 अरब डॉलर के स्तर को प्राप्त कर लिया।


    दिग्गज शेयरों का हाल
    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एसबीआई, आईटीसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी, आदि शामिल हैं।

    प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 222.95 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 50,874.85 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 22.20 अंक (0.15 फीसदी) ऊपर 15,219.90 पर खुला था।

    इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
    कंपनियों के तिमाही परिणाम लगभग आ जाने के बाद अब इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कोविड-19 मामले में अद्यतन रिपोर्ट के साथ वैश्विक रुख से तय होगी। यह बात विश्लेषकों ने कही है। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान कोविड-19 मामलों में घटने की प्रवृत्ति के साथ मानक सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

    हालांकि टीकाकरण अभियान की धीमी गति चिंता का कारण बनी हुई है। इस सप्ताह ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सन फार्मा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कुछ बड़ी कंपनियों के वित्तीय परिणाम की घोषणा होने वाली है। इसके अलावा रुपये में उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश प्रवृत्ति और ब्रेंट क्रूड के भाव पर भी निवेशकों की निगाह होगी।


    शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
    पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में 2,41,177.27 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई।

    बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

    पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार
    पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 232.01 अंकों (0.46 फीसदी) की तेजी के साथ 50772.49 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.40 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला था।

    सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 
    सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त देखी गई और यह हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22 फीसदी ऊपर 50651.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 22.40 अंक यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 15197.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    दुनिया की सबसे महंगी दवाई देकर Virat Kohli और Anushka Sharma ने बचाई बच्‍चे की जान

    Tue May 25 , 2021
    नई दिल्‍ली। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave)में देश के लोगों की खुलकर मदद कर रहे हैं. दोनों ने कोविड 19 रिलीफ (Covid-19 Relief) के लिए फंड भी जुटाया. जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. अब खबर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved