• img-fluid

    Share Market : 120 अंक नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी 15700 के पार

  • July 20, 2021

    नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120.52 अंक (0.23 फीसदी) नीचे 52,432.88 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.45 अंकों (0.31 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 753 अंक या 1.43 फीसदी के लाभ में रहा।

    विश्लेषकों ने राय जताई है कि वृहद आर्थिक संकेतकों के अभाव में इस सप्ताह कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। कोविड-19 संक्रमण की दर भी निकट भविष्य में शेयर बाजारों की दिशा तय करेगी। बुधवार को बकरीद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसके साथ ही बाजार भागीदारों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर रहेगी।


    बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, आईटीसी, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

    पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 533.07 अंक (1.00 फीसदी) नीचे 52,606.99 के स्तर पर खुला। निफ्टी 168.90 अंकों (1.06 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था। सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 586.66 अंक (1.10 फीसदी) नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.00 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    आज से चातुर्मास की शुरुआत, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक

    Tue Jul 20 , 2021
    हिन्दू पंचांग (Hindu calendar) के अनुसार मंगलवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। इसे देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) भी कहा जाता है और आज से चातुर्मास की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग गया है। दरअसल, चातुर्मास को देवताओं का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved