• img-fluid

    208 अंक की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

  • June 24, 2021

    नई दिल्ली। शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को हरे निशान में हुई है. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम है, इसके पहले इसके शेयरों में नरमी दिख रही है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 208 अंक की तेजी के साथ 52,514.57 पर खुला. सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 240 अंक की तेजी के साथ 52,545.19 तक चला गया.

    [ relpost]

    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 15,737.30 पर खुला और सुबह 9.40 बजे के आसपास निफ्टी 15,760.35 तक चला गया.

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 44वीं सालाना महासभा

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 2214.80 रुपये पर खुले, लेकिन बाद में लाल निशान में चले गए. सुबह 10.20 बजे के आसपास रिलायंस का शेयर 14 रुपये टूटकर 2191 तक चला गया. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना महासभा (AGM) है. इसमें रिलायंस जियो द्वारा 5G सेवाओं की शुरुआत जैसे कई अहम ऐलान होने की उम्मीद है.

    TCS, इन्फोसिस, JSW स्टील बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में से हैं. तेल एवं गैस सेक्टर पर दबाव दिख रहा है. L&T, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील में भी तेजी देखी गई. बजाज Auto और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं.

    गौरतलब है कि बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) शेयर बाजार में शुद्ध रूप से खरीदार रहे हैं. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 3,156.53 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.

    कल बाजार में आई थी गिरावट

    बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बाजार टूट गया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 324 अंकों की तेजी के साथ 52,912.35 पर खुला. लेकिन सुबह 10.10 बजे के बाद बाजार लाल निशान में चला गया. दोपहर 3.10 के आसपास सेंसेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 52,264.12 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 282.63 अंकों की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ.

    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 15,862.80 पर खुला और दोपहर 3 बजे के आसपास 99 अंक गिरते हुए 15,673.95 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 85.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ

    Share:

    Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 फोन भारत में लॉन्‍च, जानें किन खूबियों से है लैस

    Thu Jun 24 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने इन दोनों ही फोन के साथ वर्चुअल इवेंट में Realme Buds Q2 और Realme Smart TV Full-HD 32 को भी लॉन्च किया है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved