• img-fluid

    Share Market : 141 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, 16330 के स्तर पर निफ्टी

  • August 11, 2021

    नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 141.75 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 54696.41 के स्तर पर खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.90 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 16330 के स्तर पर खुला।

    पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में 1099 शेयरों में तेजी आई, 760 शेयरों में गिरावट आई और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 54,779.66 और निफ्टी ने 16,359.25 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई, टाटा स्टील, मारुति, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, टीसीएस, एम एंड एम, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।


    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 39.71 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 54594.37 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 5.10 अंक (0.03 फीसदी) ऊपर 16285.20 पर था। इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह जून के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जुलाई के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल तय होगी।

    पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 58.46 अंक (0.11 फीसदी) ऊपर 54,461.31 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 16.55 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला था। मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 151.81 अंकों (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 54,554.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 21.85 अंकों (0.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,280.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    CBDT के चेयरमैन बोले-सरकार Retrospective Tax खत्‍म होने पर 4 कंपनियों को लौटाएगी 8,000 करोड़ रुपये

    Wed Aug 11 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष बोर्ड (Central Board of Direct Directives) के चेयरमैन जीबी महापात्रा(GB Mohapatra, chairman CBDT) ने कहा कि रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स (Retrospective Tax) खत्म करने के लिए इनकम टैक्‍स एक्‍ट में हुए संशोधन लागू होने पर केंद्र सरकार चार कंपनियों को बिना ब्‍याज के 8,000 करोड़ रुपये (Refund) लौटाएगी. इन कंपनियों में केयर्न एनर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved