• img-fluid

    Share Market : 160 अंकों की बढ़त के साथ 52100 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

  • June 10, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160.87 अंकों (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 52102.51 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15686.20 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा। आज 1559 शेयरों में तेजी आई, 266 शेयरों में गिरावट आई और 52 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, रिलायंस,  टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एसबीआई, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एल एंड टी, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, ओएनजीसी एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।


    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 294.36 अंक (0.57 फीसदी) ऊपर 52236.00 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 12.80 अंक (0.08 फीसदी) ऊपर 15648.20 पर था। बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

    समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 56.95 अंकों (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 52332.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.20 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 15756.30 के स्तर पर खुला था।

    Share:

    बैंक ग्राहक ध्यान दें! अगले 7 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

    Thu Jun 10 , 2021
    नई दिल्ली: अगर आपको भी आने वाले 7 दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. हर महीने बैंक में शनिवार रविवार के अलावा भी कई त्योहारों पर छुट्टियां (Bank holidays) रहती हैं और यह अवकाश कई बार राज्यों के हिसाब से अलग-अलग भी होते हैं. तो आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved