मुंबई । शेयर मार्केट में वीकली एक्सपायरी के दिन शुरुआती कारोबार गुरुवार को मजबूती के साथ होते हुए देखा जा रहा है. आज सेंसेक्स 342.27 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,410.20 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 116.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,364.45 के भाव पर खुला है.
शेयर बाजार में आज कारोबार को एक नजर में देखें तो पीवीआर, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, बजाज ऑटो, डीएलएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आरबीएल बैंक, टोरेंट पावर, फेडरल बैंक, केनरा बैंक, एल एंड टी फाइनेंस, श्री राम ट्रांसपोर्ट, नाल्को, महानगर गैस, एक्सिस बैंक, सेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्टील, एचडीएफसी, पावर फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंटरग्लोब एविएसन, चोलामंडलम, बजाज फिनसर्व, आईजीएल, एसबीआई और टाटा पावर में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं, अन्य कंपनियों की बात करें तो वोडाफोन आइडिया, एस्कॉर्ट्स, ओएनजीसी, अपोलो हास्पिटल, पीएनबी, नेस्ले, मेरिको, ग्रासिम, ब्रिटानिया, वोल्टास, सिप्ला, कोलगेट, माइंडट्री, बर्जर पेंट्स, अमारा राजा बैट्री में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 38,068 के करीब बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 11,248 के करीब बंद हुआ था. सेंसेक्स बीते सत्र से 94.71 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ था. निफ्टी 25.15 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 11,247.55 पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved