मुंबई । शेयर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार मजबूती के साथ होते हुए देखा जा रहा है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95.67 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,068.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,244.45 के भाव पर खुला है.
बतादें कि इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.41 अंक फिसलकर 37,973.22 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी बीते सत्र से 5.15 अंकों से फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 195.23 अंकों की तेजी के साथ 38,176.86 पर खुला और 38,235.94 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,831.35 रहा था.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 61.05 अंकों की तेजी के साथ 11,288.60 पर खुला और 11,305.40 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,181 रहा था.
जारी…
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved