मुंबई । शेयर मार्केट हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ खुले हैं. आज शुरुआती कारोबार मेंसेंसेक्स 259.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,956.78 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 70.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,487.80 के भाव पर खुला है.
विस्तार से देखें तो शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 253.33 अंक यानी 0.65 फीसदी ऊपर 38950.38 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.62 फीसदी यानी 70.85 अंकों की बढ़त के साथ 11487.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के खुलते ही तेजी का सिलसिला जारी है। सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स 395.35 अंक (1.02 फीसदी) ऊपर 39092.41 पर पहुंच गया और निफ्टी 109.50 अंक (0.96 फीसदी) ऊपर 11526.45 पर कारोबार कर रहा है।
बतादें कि आज शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, टीसीएस, विप्रो, बंधन बैंक, टाटा स्टील, आरबीएल बैंक, पीवीआर, भारत फोर्ज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, माइंडट्री, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, सेल, फेडरल बैंक, टाटा मोटर्स, चोलामंडलम, कोल इंडिया, पावर फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पीरामल इंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, पीएनबी, बजाज फाइनेंस, एनएमडीसी, अडानी इंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील और एचडीएफसी बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं जी इंटरटेनमेंट, टोरेंट फार्मा, आईजीएल, सिप्ला, ग्लेनमार्क, ल्युपिन, सन टीवी नेटवर्क, कंटेनर कॉर्पोरेशन, अमारा राजा बैट्री, बायोकॉन, एशियन पेंट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अरोबिंदो फार्मा, सन फार्मा, बर्जर पेंट्स, जुबलिएंट फूड, सन फार्मा, नेस्ले, गेल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स .12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,697.05 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 169.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,416.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved