मुंबई । कारोबार में शेयर मार्केट में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325.37 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,204.32 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 96.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,835.40 के भाव पर खुला है.
बतादें कि आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 16.85 अंकों की तेजी के साथ 11,679.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,763.05 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,629.35 पर बंद हुआ था.
आज शुरुआती कारोबार में विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, माइंडट्री, टेक महिंद्रा, बंधन बैंक, जिंदल स्टील, वेदांता, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एनएमडीसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एल एंड टी फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, अपोलो हॉस्पिटल, मारूति सुजूकी, बायोकॉन, एसआरएफ, मेरिको, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीवीआर, आरईसी, वोल्टास, सन टीवी नेटवर्क, अशोक लीलेंड, यूपीएल, पावर फाइनेंस, एसबीआई और हीरो मोटोकॉर्प में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं गेल, अडानी इंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, महानगर गैस, ओएनजीसी, टाटा पावर, श्री सीमेंट्स, ल्युपिन, आईटीसी, कोल इंडिया, एसीसी, जुबलिएंट फूड, बर्जर पेंट्स, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, मैक्स फाइनेंशियल और एचडीएफसी में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 304.38 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 39,878.95 पर बंद हुआ और निफ्टी 76.45 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,738.85 पर ठहरा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 58.62 अंकों की तेजी के साथ 39,633.19 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,968.04 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 39,450.82 पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved