मुंबई। शेयर बाजार (stock market) में लगातार दूसरे दिन रौनक देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 408.25 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 50,258.09 पर और निफ्टी 103.75 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला।
सेंसेक्स पर इस वक्त सबसे ज्यादा 2.43 फीसदी की तेजी बजाज फाइनेंस के शेयरों में दिख रही है। टेक महिन्द्रा के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ओएनजीसी के शेयरों में 2.48 फीसदी की गिरावट दिख रही है। निफ्टी की बात करें तो मेटल शेयरों को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं।
आज देश में कोई बड़ा ईवेंट नहीं होने से घरेलू शेयर बाजार की चाल वैश्विक बाजारों की चाल से प्रभावित होने का अनुमान है। यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में हेंग सेंग, शंघाई कंपोजिट और निक्केई को छोड़कर अन्य सभी मार्केट हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved