• img-fluid

    Share Market : सेंसेक्स 94 अंक बढ़कर 49,296 पर खुला, निफ्टी में भी बढ़त

  • April 07, 2021

    नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर मार्केट सपाट बंद होने के बाद आज बुधवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market Today ) तेजी के साथ ओपेन हुआ है। BSE पर सेंसेक्स 94 अंको की बढ़त के साथ 49,296 पर खुला है। वहीं, निफ्टी में भी तेजी देखी गई है। निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 14,711.20 पर खुला है। बता दें कि कल पूरे दिन शेयर मार्केट में उठा पटक जारी रही।

    दिनभर के कारोबार के बाद मार्केट बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 42 पॉइंट ऊपर 49,201 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ 14,683 पर बंद हुआ था। मंगलवार को मार्केट को मेटल और फार्मा सेक्टरों से बुस्टअप मिला था।

    आज इतने शेयरों में रही बढ़त
    बुधवार की सुबह बाजार खुलने के समय, BSE पर 2,032 कंपनियों के शेयर ट्रेड कर रहे हैं, इसमें 1,409 शेयर बढ़त और 555 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 78 कंपनियों के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 2,07,35,778.29 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 206.44लाख करोड़ रुपए था।

    आज के टॉप -5 गेनर्स
    आज NSE पर अडाणी पोर्ट, टाइटन, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और IOC टॉप गेनर्स रहे।बता दें कि कल कल अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का स्‍टॉक टॉप गेनर (Top Gainer) रहा। कंपनी के शेयर में 12.57 फीसदी का तगड़ा उछाल दर्ज किया गया था। इसके अलावा टाटा कंसल्‍टेंसी के शेयर में 4.59 फीसदी, एशियन पेंट्स में 4.02 फीसदी, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील में 3.86 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस के शेयर में 2.87 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

    आज के टॉप 5- लूजर्स
    आज TATACONSUM, कोटक बैंक, बजाज फिनांस, HDFC बैंक और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे।

    आज RBI की MPC बैठक के परिणाम पर नजर
    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (MPC Meeting) 5 अप्रैल से शुरू हुई थी, जो आज खत्‍म हो जाएगी। उम्‍मीद की जा रही है कि कोविड-19 के मामलों में आई तेजी के बीच देश की अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) को सहारा देने के लिए केंद्रीय बैंक कुछ ठोस फैसले ले सकता है।

    Share:

    Gold-Silver Price : सोने चांदी की नई कीमतें जारी, फटाफट चेक करें आज कितना हुआ सस्ता

    Wed Apr 7 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया। बुधवार, 7 अप्रैल को सोने की दरें अपरिवर्तित रहीं। आज 22 कैरेट सोने का भाव 44200 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो मंगलवार भी इतनी ही थीं। वहीं 24 कैरेट वाले सोने का भाव 45,200 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved