नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 254.33 अंकों (0.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,413.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.30 अंक (0.21 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,711.30 के स्तर पर बंद हुआ।
यदि शुरुआती कारोबार के मुकाबले देखा जाए, तो सेंसेक्स करीब 200 अंक सुधरा है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा। आज घरेलू बाजार पर मुनाफावसूली हावी हो गई। क्रूड ऑयल में तेजी से शेयर बाजार प्रभावित हुआ। तीन साल में पहली बार कच्चा तेल 80 डॉलर के पार पहुंच गया है, जिसका असर घरेलू सेयर बाजार पर पड़ा।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद पावर ग्रिड, कोल इंडिया, एनटीपीसी, सन फार्मा और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इचर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज आईटी, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक और ऑटो लाल निशान पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला।
सेंसेक्स 449.72 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 59,217.88 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 121.80 अंकों (0.69 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,626.80 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। लगातार तेजी बना रहे सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट आई थी। सेंसेक्स 410.28 अंकों (0.68 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,667.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 106.50 अंक (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,748.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved