img-fluid

Share Market: सेंसेक्स 1350 अंक से ज्यादा टूटकर 57 हजार से नीचे, निफ्टी में भी जोरदार गिरावट

February 14, 2022


नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद बुरी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1148 अंक की भारी गिरावट के साथ 57,005 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और यह 328 अंक टूटकर 1,7046 के स्तर पर खुला।

फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1348 अंक फिसलकर 57 हजार के नीचे आ चुका है और 56,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टीसीएस को छोड़कर बाकी सभी के शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं निफ्टी सूचकांक की बात करें तो फिलहाल, यह 410 अंक की गिरावट लेते हुए 17,000 से नीचे आकर 16,964 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया और पूरे दिन के कारोबार के दौरान के बाद लाल निशान पर ही बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स अंत में 733 अंकों की गिरावट लेते हुए 58,152 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 231 अंक टूटकर 17,375 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

EPFO: पीएफ जमा की ब्याज दरों पर फैसला अगले महीने, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में हो सकता है फैसला

Mon Feb 14 , 2022
नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए नौकरीपेशा को राहत देने के लिए सरकार पीएफ पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की अगले महीने यानी मार्च में गुवाहाटी में होने वाली बैठक में इस पर फैसला होगा। केंद्रीय श्रम मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved